एपीएस न्यूज संवाददाता रफी अहमद
गोला गोकर्णनाथ खीरी। गोला गोकर्णनाथ में मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट कॉरिडोर निर्माण में बाधा आ रही है। तीर्थ सरोवर के निकट हो रहे बाउंड्रीवॉल पाथवे कार्य में पटरी दुकानदार लगातार अवरोध पैदा कर रहे हैं।दुकानदारों को 15 दिन पहले दुकानें हटाने का मौखिक नोटिस जारी किया गया था। बुधवार को पुलिस प्रशासन की मदद से कुछ दुकानें हटाई भी गई थीं, लेकिन गुरुवार को दुकानदारों ने उसी स्थान पर फिर से दुकानें लगा दीं, जिससे कार्य रुक गया। शाम को जब काम दोबारा शुरू किया गया, तो दुकानदारों को फिर से हटाना पड़ा।कार्यदाई संस्था यूपीपीसीएल के जेई नितिन वर्मा ने बताया कि जब कार्य ने गति पकड़ी है, तो स्थानीय दुकानदार और लोग सहयोग नहीं कर रहे हैं। जिस स्थान पर कार्य चल रहा है, वहां से लोग लगातार गुजर रहे हैं, जबकि उन्हें मना भी किया जाता है। उन्होंने प्रशासन से अतिरिक्त सुरक्षा की मांग की है, ताकि श्रमिकों को कार्य करने में असुविधा न हो। इस बीच, कॉरिडोर के सौंदर्याकरण की जद में आए छोटे-बड़े मंदिरों को हटाने के बाद, उन्हें शिव मंदिर के पीछे पुनस्थापित करने के लिए फाउंडेशन का कार्य शुरू कर दिया गया है। सौंदर्याकरण के दायरे में आने वाले दुर्गा माता, हनुमान जी, गणेश जी आदि देवी-देवताओं के मंदिरों को हटाया गया है, और कुछ को अभी हटाया जाना है। कुल 11 छोटे-बड़े मंदिरों को पौराणिक शिव मंदिर कॉरिडोर में स्थापित किया जाना है। इसी क्रम में शिव मंदिर के पीछे इन मंदिरों को पुनस्थापित करने के लिए फाउंडेशन का कार्य शुरू कराया गया है। पौराणिक शिव मंदिर के पीछे बाउंड्री वॉल और रिटेनिंग वॉल पर स्टील फ्रेमिंग का कार्य भी जारी है।













