गोला गोकर्णनाथ खीरी। सिकंद्राबाद कस्बे में मंगलवार सुबह एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। गांव के कब्रिस्तान में दफन की गई 16 साल की अशरा बानो का शव अचानक गायब हो गया।जानकारी मिलते ही पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। तलाश शुरू हुई तो कुछ दूरी पर गन्ने के खेत मामले का खुलासा तब हुआ जब सुबह करीब 6 बजे एक बच्चा कब्रिस्तान गया और वहां की कब्र खोदी हुई देखी। उसने परिवार को जानकारी दी। मौके पर पहुंचे मामा वाहिद खान ने बताया- कफन और चादर बाहर पड़ी थीं, पर अंदर शव नहीं था। कब्र के पास दो लोगों के पैरों के निशान मिले। एक जूते वाले और एक नंगे पैर के। एक कुदाल भी पड़ी मिली, जिससे शक है कि पटरे हटाकर शव निकाला गया होगा। मीटर दूर कब्रिस्तान में एलईडी की रोशनी। कब्रिस्तान गांव से सिर्फ 300 मीटर दूरी पर है और वहां बिजली के खंभे पर लगी एलईडी लाइट रातभर जलती रहती है। लोगों का कहना है कि इतनी रोशनी और लोगों की आवाजाही के बीच शव को निकालकर 500 मीटर दूर ले जाना कई सवाल खड़े करता है।घटना के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। कुछ लोगों को शक है कि यह किसी मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति का काम हो सकता है, जबकि कुछ इसे तंत्र-मंत्र से जोड़कर देख रहे हैं। घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व विधायक विनय तिवारी भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत की। एडिशनल एसपी अमित राय ने कहा, “पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ है कि शव के साथ किसी तरह का गलत कृत्य नहीं हुआ। फेफड़ों के संक्रमण से मौत हुई थी। शव निकालने वालों को पकड़ने के लिए टीम लगाई गई है, जल्द खुलासा होगा।”













