एपीएस न्यूज संवाददाता– रफी अहमद
गोला गोकर्णनाथ खीरी। प्रातः महर्षि वाल्मीकि की प्रभात फेरी नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू के कैम्प कार्यालय गौशाला में आयी जिसका पालिकाध्यक्ष ने आरती-पूजन कर स्वागत किया तथा प्रसाद रुप में जलपान करवाया। बताते चलें महर्षि वाल्मीकि की जयंती अश्विन महीने की पूर्णिमा को मनाईजाती है इस वर्ष 07 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती है।महर्षि वाल्मीकि के अनुयायी जयंती से एक सप्ताह पूर्व से ही नगर में प्रभात फेरी निकाल कर भजनों द्वारा महर्षि वाल्मीकि के संदेशों को जन-जन तक पहुँचाते है। इस अवसर पर बाल्मीकि मंदिर कमेटी अध्यक्ष सुधीर कुमार, महामंत्री गोविन्द कुमार, कोषाध्यक्ष अजय महाजन, कुनाल, संरक्षक दिलीप कुमार,नरेश कुमार कमेटी सदस्य मनोज महंत, राजकुमार, अमित, भाजपा नगर अध्यक्ष शत्रोहन मिश्रा, कुम्भी मण्डल अध्यक्ष रविन्द्र कटियार, नगर महामंत्री राजेश राठौर, धीरज बाजपेयी, मनोज बाथम,सहित अनेक लोग मौजूद रहे।













