एपीएस न्यूज संवाददाता रफी अहमद
गोला गोकर्णनाथ खीरी। गोला-बांकेगंज रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से 22 वर्षीय युवक सोनेलाल मौर्या की मौत हो गई। घटनास्थल से कुछ दूरी पर उसकी बाइक स्टार्ट हालत में मिली, जबकि मोबाइल गायब था।गेटमैन की सूचना पर पहुंची पुलिस और जीआरपी टीम ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान बांकेगंज की ग्राम पंचायत ग्रांट नंबर 11 के गांव धर्मपुर निवासी प्रेमचंद्र के पुत्र सोनेलाल मौर्या के रूप में हुई है।यह घटना गुरुवार रात को तब हुई, जब ट्रेन संख्या 55085 पीलीभीत-डालीगंज पैसेंजर गोला की ओर जा रही थी। सरकारपुर गांव के निकट पोल संख्या 173/3 और 173/4 के बीच सोनेलाल ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसका सिर बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया।लोको पायलट ने घटना की सूचना गोला रेलवे स्टेशन मास्टर को दी। इसके बाद गोला जीआरपी चौकी से एसआई विनोद सिंह और बांकेगंज पुलिस चौकी से श्याम दीवान मौके पर पहुंचे।तलाशी के दौरान युवक के पास से आधार कार्ड मिला, जिससे उसकी पहचान हो सकी और परिजनों को सूचित किया गया। घटनास्थल पर उसका मोबाइल नहीं मिला, जबकि उसके भाई संजय की बाइक रेलवे ट्रैक से नीचे खड़ी मिली।परिजनों ने बताया कि सोनेलाल गोला में भदौरिया शटरिंग के यहां काम करता था। उसका एक भाई संजय (25) बाहर मजदूरी करता है। बचपन में मां का निधन हो जाने के बाद दोनों भाइयों का पालन-पोषण उनकी ताई शकुंतला ने किया था। परिवार ने किसी भी प्रकार की रंजिश की आशंका से इनकार किया है।जीआरपी एसआई विनोद सिंह ने बताया कि मृतक का मोबाइल नहीं मिला है। परिजनों से तहरीर मिलने के बाद मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की जाएगी। प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है।













