December 25, 2025 6:03 am

कृषक समाज इंटर कॉलेज गोला में संविधान दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

एपीएस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट–अनुराग पटेल 

गोला गोकर्णनाथ खीरी। कृषक समाज इंटर कॉलेज गोला में प्रधानाचार्य अनंत प्रकाश सरोज की अध्यक्षता में संविधान दिवस को बड़े ही हर्षोल्लाह से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज के प्रबंधक रवि प्रकाश वर्मा (पूर्व संसद सदस्य) द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया गया, साथ ही कॉलेज प्रधानाचार्य लेफ़्टिनेंट ए. पी. सरोज द्वारा बच्चों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई। मुख्य अतिथि ने बताया कि हमारा संविधान लोकतंत्र की आत्मा है, जो हमें अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों के निर्वहन की प्रेरणा देता है। आज के दिन हम सभी यह संकल्प लें कि राष्ट्रहित सर्वोपरि रखते हुए अपने नागरिक कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करेंगे। कॉलेज के वरिष्ठ शिक्षक आशीष कुमार पांडे ने संविधान की प्रस्तावना को सरल शब्दों में, विस्तार से बच्चों को समझाया, इसी क्रम में सहायक अध्यापक महमूद अंसारी ने बताया कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के द्वारा दिए गए संवैधानिक अधिकार भारतीय नागरिकों के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण हैं। 26 नवंबर के रूप में संविधान दिवस देश के लिए बेहद गर्व का दिन है। कोई भी देश बिना संविधान के नहीं चल सकता। यह संविधान ही है जो अलग-अलग धर्मों व जातियों के रूप में भारत की 140 करोड़ की आबादी को एक राष्ट्र एक देश के रूप में जोड़ता है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों सहित उप प्रधानाचार्य लखपत भारती, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकार डॉ अनिल कुमार सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हिंदी प्रवक्ता ओमप्रकाश यादव ने किया।

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

और पढ़ें