एपीएस न्यूज संवाददाता/ रफी अहमद
गोला गोकर्णनाथ खीरी। जिले में नवरात्रि की धूम के बीच गोला क्षेत्र के ग्राम भैठिया में हर वर्ष की भांति आयोजित होने वाले भव्य और दिव्य मां दुर्गा देवी के जागरण के मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे सनशाइन हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर कौशल वर्मा ने पूजन अर्चन के उपरांत फीता काटकर शुभारंभ किया है। डॉक्टर ने मां दुर्गा देवी का विधिविधान से पूजन अर्चन कर सर्व समाज के लिए मंगल कामना की है।उन्होंने मां दुर्गा की पूजाकर समस्त जनों के लिए धन,वैभव,शांति,सुख,सम्रद्धि और शक्ति प्रदान करने की मंगल कामना की है। यह आयोजन क्षेत्र में धार्मिक समरसता,एकता उल्लास, सद्भाव प्रेम और सौहार्द की मिसाल बना हुआ है।मां दुर्गा देवी का पंडाल बहुत ही आकर्षक और करीने ढंग से सजाया जाता है।जोकि लोगों के आकर्षण का केंद्र है। डॉक्टर नें समस्त आयोजकों को शुभकामनाएं दीं।आयोजक संतराम वर्मा,हरदयाल वर्मा व समस्त भक्तजनों नें, मुख्य अतिथि डॉक्टर कौशल वर्मा को फूल मालाओं से लादकर स्वागत किया है। डॉक्टर को आयोजकों ने धार्मिक चिन्ह प्रदान किया। इस मौके पर केके वर्मा, द्वारिका प्रसाद वर्मा, अनुज सिंह, प्रभात बाजपेई रुद्र, गोपाल गुप्ता, ज्ञानचंद वर्मा, अभिषेक वर्मा, सुमित, जगदीश वर्मा, अरविंद वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।













