एपीएस न्यूज/ प्रधान संपादक अनुराग पटेल
किसान कल्याण संघ द्वारा ग्राम पंचायत मिश्रौलिया गोण्डा यूपी में कृषि यंत्र वितरण का आयोजन किया गया। किसान कल्याण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष केदारनाथ मौर्य व जिलाध्यक्ष किसान कल्याण संघ सौरभ मौर्य द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आशीष त्रिपाठी जिलामहामंत्री (भाजपा) व विशिष्ट अतिथि ओंकारनाथ तिवारी पूर्व प्रधान, श्याम तिवारी,रवींद्र कश्यप,शिवमंगल मौर्य प्रधान,जितेंद्र राय,विनय यादव व किसान भाई दयाराम यादव,मुंशी लाल यादव,जोगी यादव, उदयराज गौतम,राधेश्याम गौतम,लक्ष्मण प्रसाद, मुमताज , सज्जाक अली,पवन विश्वकर्मा,जमुना वर्मा,शिवराज वर्मा, कोयले वर्मा,ओमप्रकाश वर्मा व संचित गौतम सैकड़ों किसान भाई उपस्थित रहे। किसान कल्याण संघ का एक ही उद्देश्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सारी योजनाओं का काम लाभ हर किसान को मिल सके। किसान कल्याण संघ द्वारा चलाई जा रही योजनाएं में किसान सदस्यता अभियान, किसान प्रशिक्षण एवं जैविक खेती, बुजुर्ग किसान प्रशिक्षण शिक्षा, बाल संस्कार एवं किसान प्रतियोगिता व किसान कोचिंग सेंटर (नर्सरी से आठ तक) आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष केडी मौर्य ने कहा कि पूरे देश में किस संस्था अभियान चलाया जाएगा और जरूरतमंद किसानों को प्रशिक्षण जैविक खेती एवं बुजुर्ग किसान प्रशिक्षण केंद्र खोला जाएगा।।













